चंबा। मनोहर हत्याकांड को लेकर जिला के लोगों का गुस्सा आक्रोश रैली में फूटा। लोगों ने दाेषियों को फांसी देने की सजा की मांग की। बाजार में हत्यारों को सजा दिलाने को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। इस आक्रोश रैली में जिला के सभी क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया। बाजार में प्रदर्शन करने के उपरांत आक्रोश रैली उपायुक्त कार्यालय की तरफ बढ़ी। जहां पर लोगों की भीड़ ने उपायुक्त कार्यालय परिसर को पूरी तरह से घेर लिया। जहां पर दोपहर तीन बजे तक लोग डटे रहे। इस दौरान उपायुक्त के जरिए राज्यपाल को भी एक ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले पुलिस की टीम ने डीएसपी जितेंद्र चौधरी की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला। तथा पुलिस जवानों को सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे में तैनात कर दिया। दूसरी तरफ चौहड़ा में धारा 144 तोड़ने जा रहे रूमित ठाकुर को पुलिस ने बैरिगेट लगाकर रोक दिया। उसे चौहडा से आगे नहीं जाने दिया।