चंबा। मिंजर मेले के दौरान बनाए कलामंच में कलाकार पानी के झरने के साथ उस समय प्रस्तुति देने के लिए मजबूर हो गए। जब सोमवार रात को बारिश होने पर कलामंच पर ही पानी छत से गिरने लगा। इसके अलावा चौगान में डाकघर के साथ लगे डोम में भी बारिश का पानी दुकानों में घुस गया। इसकी वजह से दुकानदारों को काफी परेशानी हुई। पानी घुसने से उनका सामान भीग गया। दुकानदार सामान को बचाने के लिए ईधर उधर भागने लगे। इसमें ठेकेदार की लापरवाही साफ देखने को मिली। वाटर प्रूफ डोम में बारिश के दौरान पानी टपकने से व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। हैरानी इस बात की है कि प्रशासन की तरफ से अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है।