उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को भाजपा ने काले झंडे दिखाए व मुर्दाबाद के नारे लगाए

 

चंबा। (जिला ब्यूरो) । हिमाचल प्रदेश उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का चंबा आगमन पर भाजपा ने मुर्दाबाद के नारे लगाकर व काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश पूर्व भाजपा सचिव जयसिंह ने इसे अंजाम दिया। अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की चौथी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शामिल होने के लिए चंबा पधारे। जैसे ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का काफिला चंबा नगर में प्रवेश करने लगा तो चंबा-भरमौर-पठानकोट चौक जुलाहकड़ी पर भाजपा नेता जय सिंह ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने तुरंत जयसिंह को रोकने का भरपूर प्रयास किया लेकिन जय सिंह अपने मंसूबों को अंजाम देने में पूरी तरह से सफल रहे। भाजपा नेता जयसिंह का कहना था कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ यह रोष प्रदर्शन इसलिए किया है क्योंकि हिमाचल की सरकार जिला चंबा के साथ सौतेला रुख अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि मौजूदा बरसात के मौसम में जिला चंबा में भारी नुक्सान हुआ है। सड़कों की हालत खस्ता हो गई है तो जिला के किसानों-बागवानों को भारी नुक्सान हुआ है। यही नहीं बारिश के कारण लोगों के घरों को नुक्सान पहुंचा तो कृषि योग्य भूमि बह गई लेकिन अफसोस की बात है कि जिला चंबा को बरसात द्वारा दिए गए जख्मों पर हिमाचल सरकार ने मरहम लगाने में कोई रुचि नहीं दिखाई। यही वजह है कि हिमाचल सरकार द्वारा जिला चंबा की जनता के साथ अपनाए जा रहें इस सौतेले रुख की पोल खोलने के लिए उन्हें यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *