एनएच कार्यालय में विजिलेंस ने मारा छापा, टेंडर रिकॉर्ड किया जब्त 

 

चंबा। एनएच कार्यालय में विजिलेंस ने छापा मारकर टेंडर से संबंधित रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लिया है। वीरवार को जब एनएच कार्यालय में टेंडर की प्रक्रिया चल रही थी। तो उसमें अनियमितता बरतने की गूप्त सूचना पाते ही विजिलेंस की टीम ने तुरंत वहां छापा मार दिया। इस दौरान वहां पर आवंटित किए जा रहे टेंडर की समाचार में छपी सूचना को मांगा गया। इसके अलावा टेंडर से संबंधित अन्य जरूरी दस्तावेज भी मांगे गए। लेकिन वहां पर मौजूद अधिकारी विजिलेंस टीम को टेंडर से संबंधित जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इसके लिए तर्क दिया गया कि टेंडर से संबंधित क्लर्क छुट्टी पर गया है। उसके किसी रिश्तेदार की मौत हुई है। इसके चलते विजिलेंस अपने साथ जरूरी दस्तावेज ले गई। इस दौरान अधिशासी अभियंता भी कार्यालय में पहुंच गए। उन्होंने विजिलेंस टीम को क्लर्क के छुट्टी पर होने की जानकारी दी। साथ में टेंडर में सभी औपचारिक्ताएं पूरी करने का दावा भी किया। फिलहाल इस मामले में विजिलेंस की जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। टेंडर में बरते जाने वाले सभी नियमों को लेकर विजिलेंस जांच कर रही ही है।
इनसेट
विजिलेंस के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि गुप्त सूत्र की सूचना के आधार पर एनएच कार्यालय में दबिश दी गई। टेंडर से संबंधित दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। इसको लेकर पूरी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
इनसेट
एनएच के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में सभी नियमों को पूरा किया जा रहा था। सुबह 11:00 बजे तक टेंडर लेने की समायावधि थी। लेकिन एक शरारती तत्व 11:00 बजे के बाद टेंडर फाॅर्म मांगने लगा। जोकि क्लर्क के छुट्टी पर होने के कारण उसे नहीं दी जा सकी। उसी शरारती तत्व ने माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया। विजिलेंस ने जो रिकॉर्ड मांगा, उन्होंने वह सारा रिकॉर्ड उन्हें दे दिया है। उनके कार्यालय में कभी न कोई गल्त काम हुआ है और न ही वह भविष्य में ऐसा होने देंगे। फिलहाल टेंडर को सात दिनों के लिए आगे बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *