डायग्नोस्टिक सेंटर के निरीक्षण को आसान बनाने की मांगी रिश्वत, विजिलेंस में fir दर्ज

 

चंबा। जिला चंबा में डायग्नोस्टिक सेंटर को खोलने की अनुमति को लेकर सीएमओ कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर ने रिश्वत की मांग की। इसकी शिकायत विजिलेंस के पास पहुंचते ही विजिलेंस ने अपनी जांच शुरू कर दी। शनिवार को आउट सोर्स कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस में एफआईआर दर्ज हुई। अब विजिलेंस इस मामले में आगामी कार्रवाई को अंजाम देगी। लेकिन अभी तक यह पहेली बनी हुई है कि आखिरकार किसकी शेय में आउट सोर्स कर्मचारी ने रिश्वत की मांग रखी। अब इस बात से पर्दा विजिलेंस की जांच में खुल सकता है। गौरतलब है कि चंबा में एक निजी कंपनी ने डायग्नोस्टिक सेंटर सिटी स्कैन खोलने के लिए सीएमओ कार्यालय में आवेदन किया था। इस अनुमति के लिए के लिए स्वास्थ्य टीम ने औचक निरीक्षण करने था। इस निरीक्षण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आउट सोर्स कर्मचारी ने रिश्वत मांगी थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी दिनों से माहौल गर्म था। अब इसकी एफआईआर विजिलेंस में हो चुकी है। इसके बाद कई अधिकारियों की नींद उड़ सकती है जोकि इस मामले में संलिप्त हैं। विजिलेंस के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि इस मामले की एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसमें आगामी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *