चंबा। भाजपा नेता अपने चहेतों को अवैध रूप से कार्य दिलवाने का अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा है। जब अधिकारी ऐसा करने से मना कर रहे हैं तो उनके पर झूठी शिकायत करके विजिलेंस से छापा मरवाया जा रहा है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नरेश राणा ने बताया कि कांग्रेस सरकार को बने हुए अभी सात वर्ष का समय हुआ है। इस दौरान सरकार प्रदेश और जिला में विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है। हाल ही में भारी बारिश में जिला भर में भारी तबाही देखने को मिली। इसमें कई सड़कें भारी बारिश के कारण बंद हो गई। खासतौर पर चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग को खुलवाना एक महीने तक भी आसान नहीं था। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने सरकार के दिशा निर्देशानुसार चंद दिनों में एनएच छोटे बड़े वाहनों के लिए बहाल करवा दिया। इसको लेकर लोगों में जहां सरकार की वाहवाही हुई तो अधिकारियों की भी तारीफ देखने को मिली। इसको लेकर भाजपा नेता काफी बौखला गए हैं। कुछ दिन पहले चंबा के भाजपा नेता ने अपने चहेते ठेकेदार को नियमो को ताक पर रखकर कार्य देने का दबाव अधिकारी पर डाला। जब अधिकारी ने ऐसा नहीं किया तो नेता ने अधिकारी के खिलाफ झूठी साजिश रच डाली। विजिलेंस ने जब एनएच अधिकारी के कार्यालय में छापा मारा तो वहां पर एसा कोई दस्तावेज उन्हें नहीं मिला। जिससे यह साबित हो पाता कि अधिकारी यहां कोई गैरकानूनी कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटिया राजनीति भाजपा के नेता कर रहे हैं। इसको लेकर भी मुख्यमंत्री से शिकायत करके जांच करवाई जाएगी।