(सतपाल )चंबा। वन विभाग ने रात के अंधेरे में जीप में लादकर अवैध रूप से ले लाई जा रहीं भोज पत्र की 22 बोरियां पकड़ी हैं। शुक्रवार रात को वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि सनवाल से भंजराडू की तरफ एक जीप भोज पत्र की बोरियां लेकर जा रही है। जो व्यक्ति इन बोरियों को लेकर जा रहा है उसके पास वन विभाग का कोई परमिट भी नहीं है।
इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग ने अपनी टीम को मौके पर मुस्तैद कर दिया। विभागीय टीम ने ठिकाने पर पहुंचाने से पहले ही जीप को बीच रास्ते में पकड़ लिया। जब चालक को भोज पत्र को ले जाने का परमिट दिखाने को कहा गया तो उसके पास ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिल पाया। इसके चलते वन विभाग ने इन भोज पत्र से भरी बोरियों को अपने कब्जे में ले लिया। जंगल से नहीं लेकर जा सकता। साथ में इस मामले को लेकर तीसा थाना में शिकायत दर्ज करवाई। डीएफओ चुराह सुशील गुलेरिया ने बताया कि बताया कि भोज पत्र की 22 बोरियों को विभाग की टीम ने नाके पर पकड़ा है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।