चंबा(जिला प्रमुख)। मणिमहेश यात्रा के दौरान सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली से विधायक डॉक्टर जनक राज काफी नाराज हैं। वह तीन दिनों से मणिमहेश यात्रा के प्रबंधों का जायजा लेने डलझील तक गए। इस दौरान उन्हें विभिन्न पड़ावों पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। शौचालयों में गंदगी का आलम दिखा। पाॅलिथीन प्रतिबंध होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं को पाॅलिथीन में प्रसाद दिया जा रहा है। इसको लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि यात्रा के साथ पर्यावरण को बचाना भी जरूरी है। इसलिए इस दिशा में उन्होंने प्रशासन को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
विधायक ने मणिमहेश यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों में सामने आई कमियों को दूर करने के लिए भरमौर प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किए हैं। कहा कि सरकारी विभाग मणिमहेश यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करें। कहा कि पवित्र डलझील में कोई भी श्रद्धालु अंग वस्त्र और मुंडन में काटे जाने वाले बालों को न डाले।