चम्बा मे हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के दोषी पर कानूनन कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार ने निर्देश दे दिए। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त द्वारा आरोपी की मंदिर परिसर से बर्खास्त कर दिया गया है। किसान कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर ने कहा की चम्बा जैसी देवभूमि की इस घटना ने निसंदेह मानवता को शर्मशार किया है। उन्होंने कहा की बाल शोषण और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों पर प्रदेश सरकार सख्त है। उन्होंने कहा कि उक्त दोषी को बर्खास्त करने के बाद पुलिस के हवाले करके मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब संपूर्ण मामला न्यायालय के क्षेत्राधिकार मे आता है इसलिए उन्हें पू्ण आशा है कि दोषी को जल्द कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त ने भी इस तरह की घटनाओं की पुनर्रवृती को रोकने लिए लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थलों पर व धार्मिक परिसरों मे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दे दिए है। उन्होंने कहा कि किसी भी जघन्य अपराध के लिए प्रदेश सरकार काफी सख्त है। इसलिए दोषी को हर हाल मे कड़ी सजा मिलेगी।