चंबा। सड़क के कार्य से लौट रही जेसीबी का रास्ता रोकने और उसके शीशे तोड़ने पर एक दंपत्ति के खिलाफ पुलिस चौकी नकरोड़ में मामला दर्ज हुआ है। बुधवार दोपहर को जब जेसीबी बग्गा से कंडोलू मार्ग पर कार्य करने के लिए गई। तो वापसी पर झवाला के पास एक दंपत्ति ने जेसीबी का रास्ता रोक लिया। इस दौरान उन्होंने जेसीबी चालक को खरी खोटी भी सुनाई। इतना ही नहीं सड़क पर पत्थर फैंक कर जेसीबी को आगे जाने से भी रोक दिया। जेसीबी चालक को धमकी दी कि वह जबरदस्ती करके यदि जेसीबी को आगे ले जाने की कोशिश करेगा तो वे जेसीबी के साथ तोड़ फोड़ करेंगे। इससे घबराकर चालक ने जेसीबी को वहीं पर खड़ा कर दिया। वीरवार सुबह जब वह जेसीबी के पास पहुंचा तो जेसीबी के शीशे टूटे हुए थे। इसको लेकर चालक ने तुरंत नकरोड़ चौकी में जाकर दंपत्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने चालक की शिकायत पर दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके पर जाकर जेसीबी के टूटे हुए शीशों का मुआयना भी किया। अब पुलिस दंपत्ति को चौकी में तलब होने के आदेश जारी किए हैं। जहां पर पुलिस जेसीबी का रास्ता रोकने और शीशे तोड़ने को लेकर दंपत्ति से पूछताछ करेगी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।।