चंबा। मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली हरेक सुविधा पर मैंने पूरी निगरानी रखी हुई है। भले ही वह विधानसभा सत्र के चलते भरमौर में नहीं हैं लेकिन सुबह शाम वह अधिकारियों से और भाजपा कार्यकर्ताओं से यात्रा प्रबंधों की पूरी जानकारी ले रहे हैं। यात्रा के शुरू होने दौरान प्रबंधों का जायजा लेने के लिए वह स्वयं पैदल डलझील तक गए थे। इस दौरान उन्हें जो भी खामियां सामने आई उसके निदान को लेकर उन्होंने प्रशासन को दिशा निर्देश दिए। उनसे पहले भी विधायक रहे हैं शायद ही कोई विधायक पैदल यात्रा करके प्रबंधों का जायजा लेने गया हो। इसलिए कांग्रेस यात्रा के नाम पर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए वह पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं। यात्रा का स्वरूप बढ़ाने को लेकर भी वह पूरे प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सरकार से भी मांग की है। यात्रा का स्वरूप बढ़ने से जिला की आर्थिकी में बढ़ोत्तरी हो सकती है। भरमौर के साथ जिला के अन्य क्षेत्र भी इस यात्रा से जुड़े हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर यात्रा का स्वरूप बढ़ाने को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को राधाष्टमी के शाही स्नान को लेकर शुभकामनाएं दी हैं।