चंबा। बनी नाग जातर क्रिकेट प्रतियोगिता में कलंदरा की टीम ने ठाकुर ईलेवन संगेड़ को फाईनल मुकाबले में बुरी तरह से धोया। कलंदरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संगेड़ की टीम के गेंदबाजों की बुरी हालत कर दी। निर्धारित ओवरों में बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 165 रन बनाए। इसमें राहुल ने 51 रन बनाकर शानदार पारी खेली। जबकि विरोधी टीम के गेंदबाज खासा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी संगेड़ की टीम 55 रन में ही ढ़ेर हो गई। बल्लेबाज गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। इस तरह कंलदरा की टीम ने इस प्रतियोगिता का अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाडियों को ईनाम देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में संगेड़ टीम के अजय कुमार को मैन आफ दी सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मुख्यातिथि ने विजेता खिलाडियों को ईनाम देने के साथ खेलकूद का महत्व समझाया। कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने से खिलाडियों में मानसिक और शारीरिक विकास होता है।