चंबा। दस दिन पहले घर से लापता युवक का चमेरा जलाश्य में शव बरामद हुआ है। युवक की मौत खुदकुशी बताई जा रही है। हालांकि उसके खुदकुशी करने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। 24 अप्रैल को राकेश कुमार(28) पुत्र सुभाष निवासी भियोता के लापता होने की शिकायत पुलिस थाना चंबा में दर्ज की गई थी। पुलिस ने उसे तलाश करने के लिए सभी दोस्तों व उसके अन्य रिश्तेदारों के साथ संपर्क साधा। लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने जब उसके मोबाइल लॉकेशन की जांच की तो अंतिम मौजूदगी दरोटी के पास दिखाई दी। इसके चलते पुलिस ने मौके पर जाकर देखा। उन्हें आभास हुआ कि युवक ने इसी स्थान से चमेरा जलाश्य में छलांग लगाई है। युवक की जलाश्य में तलाश करवाने के लिए पुलिस ने प्रशासन की मदद से सुंदरनगर से गौताखार बुलाए। शनिवार को गौताखोरों ने जलाश्य की गहराई में उतरकर लापता युवक का शव ढूंढ निकाला। जिसकी शिनाख्त के लिए उसके परिजनों को बुलाया गया। इसके उपरांत पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर पोस्ट मार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के स्पुर्द किया गया। सदर थाना प्रभारी संजीव चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम ने लापता युवक का दस दिनों के भीतर में ढूंढ निकाला। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।