पहले शिशु विशेषज्ञ के रूप में दी सेवाएं, अब सीएमओ बन करेंगे चंबा की सेवा

 

चंबा। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जरूरी प्रयास किए जाएंगे। स्वास्थ्य संबंधि योजनाओं का आम लोगों को लाभ मिले। इसको जरूरी कदम उठाए जाएंगे। यह बात डॉक्टर विशाल महाजन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार संभालने के उपरांत कही। वह पिछले माह ही पदोन्नत हुए थे। उनकी तैनाती कमला नेहरू अस्पताल शिमला में बतौर चिकित्सा अधीक्षक हुई थी। लेकिन वहां पर उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग नहीं दी। उनके स्थान पर दूसरे चिकित्सक को वहां तैनात कर दिया गया। इसके चलते वह पदोन्नति के उपरांत अपनी तैनाती का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में कुछ दिन पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा के सेवानिवृत होने के उपरांत यह पद खाली हो गया था। अब सरकार ने इस पद को भरने के लिए डॉक्टर विशाल महाजन को तैनाती दे दी है। उन्होंने पदभार संभालने के उपरांत कहा कि उनका नाम बतौर शिशु रोग विशेषज्ञ जिला भर में मशहूर रहा है। इसलिए वह सीएमओ का कार्यभार संभालने के साथ बीमार बच्चों का ईलाज करना नहीं छोडेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *