चंबा। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने डेढ़ साल हो गया है और डेढ़ सालों से सीएम सुक्खू सिर्फ पैसा नहीं होने का अलाप लाप रहे हैं। जोकि यही दर्शाता है कि सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर नाकाम है। प्रदेश में विकास पूरी तरह से थम चुका है। चंबा में कोई विकास का कार्य सरकार ने नहीं करवाया है। राज्य सभा सांसद के तौर पर चंबा के लिए मेरी जिम्मेदारी पूरी रहेगी। यह बात राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन ने चंबा में अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा की जिला चंबा में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार से बजट लेकर कार्य करवाए जाएंगे। जिला से पिछड़ापन का दाग मिटाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। सांसद निधि के तहत मिलने वाले बजट को भी चंबा में आवश्यकता अनुसार खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुख की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र की मोदी सरकार की मदद से प्रदेश में विकासात्मक कार्य करवाए जाएंगे