चंबा। चंबा में पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि चंबा में पहली बार देखने को मिल रहा है कि राजनीति के नाम पर तबादला उद्योग चल रहा है। उन्होंने ने भी मंत्री और विधायक रहते कई तबादले करवाए। लेकिन किसी से कोई पैसा नहीं लिया। कहा कि चंबा में मेडिकल कॉलेज उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री गुलाब नबी आजाद से मांग कर लिया था। अभी हाल ही में मेडिकल कॉलेज को 150 करोड़ रूपये जारी हुए हैं। जिसे कांग्रेसी नेता यह कह रहे हैं कि सुक्खू सरकार ने यह पैसा दिया है। जबकि मेडिकल कॉलेज बजट केंद्र सरकार जारी करती है। चंबा के सरकारी विभागों का बुरा हाल है। विभागाध्यक्ष ही नहीं है। बिलासपुर में बैठे अधिकारी चंबा का विभाग चला रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में डेढ़ सालों से 60 स्टाफ नर्सों के तबादले सरकार कर चुकी है। विशेषज्ञों की तैनाती तक नहीं की जा रही। इस दौरान राज सिंह ठाकुर उनके साथ रहे।