चंबा। चंबा जिला के नौ युवा दुबई में डेढ़ लाख वेतन पर नौकरी करेंगे। जबकि 26 युवा दिल्ली में वियर हाउस में अच्छे पैकेज में नौकरी करेंगे। इन युवाओं को जिला मुख्यालय के साथ लगते कंप्यूटर शिक्षण संस्थान आईसेक्ट में कैंपस इंटरव्यू के दौरान कंपनी ने चयनित किया है। इन युवाओं ने इसी कंप्यूटर शिक्षण संस्थान से कोर्स किया है। ऐसे में सोमवार को संस्थान की तरफ से दिल्ली की कंपनी को बुलाकर कैंपस इंटरव्यू रखा गया था। इस इंटरव्यू में कंप्यूटर कोर्स करके बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी हासिल करने का मौका दिया गया। 100 से अधिक युवाओं ने इस साक्षात्कार में भाग लिया। इसमें 35 युवाओं को कंपनी ने चयनित किया। जबकि अन्य युवाओं को दोबारा साक्षात्कार में चयनित करने का आश्वासन दिया। संस्थान के प्रबंधक नरेंद्र सोनी ने बताया कि जिला के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए हरेक वर्ष संस्थान इस तरह से बाहरी कंपनी को बुलाकर साक्षात्कार का आयोजन करवाता है। ताकि संस्थान में कोर्स करने वाले युवाओं के अलावा अन्य पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि जो युवा चयनित हुए हैं। वे अमाजॉन में कार्य करेंगे। जहां पर उन्हें साल का अच्छा पैकेज दिया जाएगा।