चंबा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर 250 किलो प्लास्टिक ईकठ्ठा किया। इस प्लास्टिक को नगर परिषद डलहौजी को निष्पादन करने के लिए सौंपा गया। इस दौरान डलहौजी में पीसीबी ने स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस दौरान खुले में बिखरी पड़ी गंदगी को साफ किया गया। इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता राहुल शर्मा और कनिष्ठ अभियंता अखिल ने एनएचपीसी के साथ मिलकर बग्गा डैम के पास पौधरोपण किया। इस दौरान बारिश के बीच में पहले उन्होंने लोगों को पेड़ पौधों का महत्व समझाया। इसके उपरांत पौधरोपण किया। चमेरा जलाश्य के आस पास रहने वाले लोगों को भी बंजर भूमि में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
पीसीबी के सहायक अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जहां देश भर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने डलहौजी और भरमौर में लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संदेश दिया है। पर्यावरण यदि स्वच्छ रहेगा तो इंसान विभिन्न बीमारियों से बचा रहेगा।