चंबा। एतिहासिक मिंजर मेला के दौरान चौगान नंबर दो में स्वंय सहायता समूह अपने स्टॉल लगाने की मांग कर रहे हैं। क्यूंकि इससे पहले चौगान नंबर दो में मिंजर मेले के दौरान सरस मेले में उन्हें स्टॉल लगाने की अनुमति मिलती थी। लेकिन इस बार सरस मेला नहीं होने के कारण इन स्वयं सहायता समूहों को स्टॉल लगाने के लिए जगह नहीं मिल रही है। इन स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि चौगान नंबर दो में जहां पर तह बाजारी कमेटी की जगह है। वहां पर उन्हें अपने स्टॉल लगाने की अनुमति प्रदान की जाए। ताकि साल पर उन्होंने जो अपने घरेलू उत्पाद तैयार किये हैं। उन्हें मिंजर मेले के दौरान स्टॉल में बेच सकें। इससे जहां चंबा के स्वरोजगारों को अपना रोजगार सुदृढ़ करने का अवसर मिलेगा। तो वहीं अपने उत्पादों को प्रदेश व जिला में पहुंचाने का अच्छा साधन भी नसीब होगा। क्योंकि मिंजर मेला में जिला के हरेक कौने से लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। जबकि इस मेले को देखने के लिए प्रदेश भर से लोग पहुंचते हैं। ऐसे में जिला चंबा के स्वयं सहायता समूहों को दो नंबर चौगान में स्टॉल लगाने की अनुमति प्रदान की जाए। इसके लिए स्वयं सहायता समूह अपने-अपने खंड विकास अधिकारी से भी गुहार लगा रहे हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इन स्वयं सहायता समूहों को दो नंबर चौगान में जगह दे पाता है या नहीं।