चंबा। गर्मी के मौसम में पहली बार चंबा शहर के लोगों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ा। अन्यथा गर्मी के मौसम में पानी के स्त्रोत सूखने पर अकसर शहर सहित आस पास के ईलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत महसूस होती थी। लेकिन इस बार जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र शर्मा ने गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही अपने एसडीओ और जेई को मुस्तैद कर दिया। उनकी डयूटी लगा दी गई कि वह उन सभी ईलाकों पर अपनी नजर बनाकर रखें। जहां पर पानी के स्त्रोत सूखने की संभावना सबसे अधिक है। ऐसे स्थानों पर जैसे ही पानी के स्त्रोत सूखे तो उन्होंने तुरंत दूसरे स्त्रोतों से गांव वासियों को पीने का पानी मुहैया करवाया। यही वजह रही कि इस बार गर्मी के मौसम में चंबा के लोगों को पानी की किल्लत का अधिक सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि कई बार पेयजल लाईनें टूटने से पानी की आपूर्ति शहर में बाधित भी हुई। लेकिन लाईनों को दुरूस्त करने के उपरांत सप्लाई को सुचारू करवा दिया गया।
जल शक्ति विभाग के चंबा मंडल के अधीन आने वाले दर्जनों पेयजल स्कीमों में दस प्रतिशत पानी की कमी गर्मी के मौसम में दर्ज हुई। बावजूद इसके विभाग ने लोगों को पानी की किल्लत महसूस नहीं होने दी। इसके लिए अधिशासी अभियंता की कशल प्रणाली काबिले तारीफ रही। क्योंकि उन्होंने स्वयं फिल्ड में जाकर पेयजल स्कीमों का समय-समय पर निरीक्षण किया। साथ ही अपने कर्मचारियों से नियमित रूप से जानकारी जुटाई।