(जिला ब्यूरो) । जिला चम्बा के भटियात की ग्राम पंचायत टुंडी में घर के पास खेलते बच्चे का पाँव नाले में फिसलकर डूबने से दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। क्षेत्र में बारिश से नाले का जलस्तर बढ़ने के चलते उक्त हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस चौंकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और मृतक के पिता को 25 हजार की फ़ौरी राहत दी है।
जानकारी के मुताबिक टुंडी पंचायत के बासा गांव का लक्ष जरयाल (8 साल) पुत्र कालिदास घर के समीप दोपहर 2 बजे अपनी बहन के साथ खेल रहा था। इस दौरान खेलते हुए बच्चे का पैर नाले में फिसल गया। जिस पर बच्चे की बहन ने भागकर अपने घर में परिजनों को इस घटना के बारे बताया। इसकी सूचना स्थानीय पंचायत के साथ पुलिस को दी गई। पुलिस और लोगों ने ज़ब तलाश शुरू की तो बच्चे का शव आधा किलोमीटर आगे बाड़ी जगह में मिला। जिसके बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक केंद्र समोट में लेकर आई जहां जरूरी औपचारिकताएं की गई। वहीं प्रशासन की तरफ से कानूनगो टुंडी अरुण कटोच ने मौके पर फ़ौरी राहत देते हुए 25 हजार मृतक के पिता काली दास को दिए। इस दुःखद घटना से जहां पुरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं बच्चे की माता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसकी पुष्टि पुलिस थाना चुवाड़ी रमन कुमार चौधरी ने की है।
उधर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी इस घटना पर शोक जताया है।