(सतपाल शर्मा) तीसा। तीसा उपमंडल में घरेलू गैस की आपूर्ति तीन दिनों से बंद है। इसकी वजह से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। गैसे एजेंसी में जाने के बाद भी उपभोक्ताओं को सिलिंडर नहीं मिल रहे हैं। इस कारण महिलाओं को घर पर लकड़ी के चुल्हे में खाना बनाना पड़ रहा है। समस्या के बारे में गैस एजेंसी व संबंधित विभाग को अवगत करवाने के उपरांत भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है7 रोजाना उपभोक्ता खाली सिलिंडर लेकर गैस एजेंसी के कार्यालय में पहुंच जाते हैं। जहां से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। लोगों में राकेश कुमार, चंद्र सिंह, प्यार सिंह, रवि कुमार और मनोज कुमार ने बताया कि तीन दिनों से लोगों को सिलिंडर नहीं मिल रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन और विभाग को उचित कदम उठाने चाहिए। वहीं गैस कंपनी के सेल मैनेजर ने बताया कि सप्लाई भेजने के लिए उनके पास गाड़ी की कमी चल रही है। जल्द ही तीसा के लिए सिलिंडर की गाड़ी भेज दी जाएगी।