चंबा। रात के अंधेेरे में अवैध खनन कार्य को अंजाम देने वाले खननकारियों पर पुलिस विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार रात को चंबा थाना की टीम ने प्रभारी संजीव चौधरी की अगुवाई में चंबा-तीसा मार्ग पर नाकेबंदी की। इस दौरान गुनू नाला में पुलिस ने सात वाहनों को अवैध रूप से रेत लेकर जाते हुए पकड़ा। इन वाहनों में ट्रैक्टर और टिप्पर शामिल रहे। इन सभी वाहन चालकों के पास रेत को ले जाने से संबंधित किसी प्रकार का परमिट नहीं था। ये रेत अवैध रूप से नदी से निकालकर सप्लाई की जा रही थी। इसके चलते पुलिस ने सातों माल वाहक वानों का चालान काटा। तीन वाहनों ने पुलिस थाना में जाकर अपने चालान का भुगतान किया। इसमें पुलिस ने 15000 रूपये जुर्माना अर्जित किया है। जबकि अन्य वाहनों के मालिकों को भी पुलिस थाना में जाकर शीघ्र अपने चालान का भुगतान करना होगा। अन्यथा पुलिस उनके चालान अदालत में भेज देगी। ऐसा होने पर वाहन मालिकों को अपने चालान का भुगतान न्यायालय में जाकर ही करना होगा। थाना प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि उन्हें काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि चंबा-तीसा मार्ग पर रात के अंधेरे में अवैध रूप से रेत की तस्करी की जाती है। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने अपनी टीम को लेकर मंगलवार रात को नाकेबंदी की। इस नाकेबंदी के दौरान सात वाहनों को अवैध रूप से रेत ले जाते हुए पकड़ा गया। जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है