(जिला ब्यूरो)। जनजातीय क्षेत्र भरमौर की सदर पंचायत में आयोजित चिकित्सा जांच शिविर में 40 लोगों को ऑप्रेशन करवाने का परामर्श दिया गया है। जबकि 30 लोगों को आंख की बीमारी से बचने के लिए चश्मे लगाए गए। रविवार को विधायक डॉ. जनक राज के प्रयासों से भरमौर में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ईएनटी, महिला व आंख रोग के विशेषज्ञों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। जबकि विधायक एवं न्यूरो सर्जन डॉक्टर जनक राज ने स्वयं शिविर में मरीजों के नस संबंधित बीमारी की जांच की। जांच के उपरांत मरीजों को ईलाज के लिए जरूरी दवाईयां लिखी गई। यह दवाईयां मरीजों को शिविर के दौरान उपलब्ध करवाई गई।
चिकित्सा जांच शिविर में 25 लोग आंख की गंभीर बीमारी से ग्रसित पाए गए। जबकि 15 लोग कान, गला व अन्य बीमारियों से ग्रसित मिले। जिनके ऑप्रेशन होना जरूरी है। ऐसे मरीजों को विशेषज्ञों ने ऑप्रेशन करवाने का परामर्श दिया है। विधायक ने कहा कि चिकित्सा जांच शिविर में जांच के दौरान जो लोग ऑप्रेशन के लिए परामर्शित किए गए हैं। उनके ऑप्रेशन के लिए शीघ्र ही उचित व्यवस्था करवाई जाएगी। यह व्यवस्था प्रदेश में कहीं पर करवाई जा सकती है। इसमें मरीजों को ऑप्रेशन के लिए महंगा खर्च नहीं उठाना होगा। सरकारी योजनाओं के तहत ही उनके ऑप्रेशन किए जाएंगे।