सांसद धन्यवाद करने या वोट मांगने आ रही पांगी, पूछे जनता:जयराम ठाकुर

 

चंबा। मंडी लोक सभा के उपचुनाव जीतने के बाद सांसद प्रतिभा सिंह पहली बार पांगी में लोगों का धन्यवाद करने के लिए आ रही हैं। या आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोगों से वोट मांगने आ रही हैं। इसको लेकर पांगी वासियों को जरूरी उनसे पूछना चाहिए। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किलाड़ में आयोजित जनसभा के दौरान अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के जीतने के बाद सांसद को लोगों का धन्यवाद करने के लिए पांगी आना चाहिए था। लेकिन वह नहीं आई। अब मात्र राजनीति लाभ के लिए पांगी का दौरा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले उनका मन फुलयात्रा में भाग लेने का था। लेकिन किसी कारणवश उन्हें यहां से जाना पड़ रहा है। उन्हें यह भी सूचना मिली है कि कांग्रेस सांसद फुलयात्रा में शिरकत करने के लिए पहुंच रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को बने हुए दस माह हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार ने प्रदेश वासियों को कोई भी सौगात नहीं दी है। बल्कि सरकार ने कार्यों को बंद करने का काम किया है। हाल ही में सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए जो राहत पैकेज जारी किया है। उसको लेकर कांग्रेस अपने चहेतों को लाभ देने की योजना बना रही है। इसको भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश में कभी भी भाजपा की सरकार बन सकती है। इसको लेकर ज्यादा समय भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जब भाजपा की सरकार बनेगी तो राहत के दौरान जारी की जाने वाली मदद की पूरी जांच करवाई जाएगी।

 

विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि पांगी को अलग विस् क्षेत्र बनाने में उनका पूरा समर्थन पांगीवासियों के साथ है। बालन को लेकर खत्म सब्सिडी को बहाल करवाने में हर संभव प्रयास करेंगे।

मण्डल अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने पूर्व cm का विधायक जनक राज की अगुवाई में भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *