(जिला ब्यूरो) चम्बा। पर्यटन स्थल खज्जियार में आने वाले सैलानियों से कारोबारियों की लूटपाट जारी है। पानी की बाेतल से लेकर लेज कुरकुरे के एमआरपी से ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं। इसके अलावा ढ़ाबों में खाने की कोई रेट लिस्ट नहीं है। ढ़ाबा संचालक अपनी मनमर्जी से सैलानियों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि इस कालाबजारी को रोकने के लिए प्रशासन सहित अन्य कोई भी विभाग सक्रियता नहीं दिखा रहा है। इसकी वजह से सैलानियों का मनमाने दाम चुकाने पड़ रहे हैं। खज्जियार कोई दुर्गम ईलाका नहीं है इसलिए यहां खाद्य उत्पाद सहित अन्य सामान सड़क के रास्ते आसानी से पहुंच जाता है। बावजूद इसके सैलानियों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। मणिमहेश यात्रा में इस प्रकार से श्रद्धालुओं से दाम लिए जाते हैं। लेकिन उसको लेकर काेई आपत्ति इसलिए भी नहीं उठाता। क्योंकि खाद्य सामान का 13 किलोमीटर पीठ पर उठाकर मणिमहेश तक पहुंचाना पड़ता है। इसको लेकर प्रशासन और संबंधित विभाग को गंभीरता दिखाने की आवश्यक्ता है।