चंबा (जिला प्रभारी)। शादी समारोह में शरीक होने जा रहे तीन लोगों की गाड़ी सेचू नाले में जा गिरी। इससे एक व्यक्ति का शव कुछ दूर सेचू नाले में बरामद हुआ। जबकि दो अन्य लोग अभी तक लापता हैं। मृतक की पहचान तंजन (37) पुत्र अमरजीत निवासी हिलुटवान के रूप में हुई है। जबकि नाले में बह गए दो लोगों की पहचान पुलिस ने बलबीर 35 पुत्र सुनवीर निवासी हिलुटवान और देवी चंद 36 पुत्र प्रभुदयाल निवासी सेचू के रूप में हुई। जोकि अभी तक लापता चल रहे हैं। लापता को तलाशने के लिए पुलिस ने वीरवार को सुबह से लेकर शाम तक सर्च अभियान चलाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों जिप्सी में सवार होकर बुधवार देर रात को सेचू से हिलुटवान की तरफ जा रहे थे। जहां पर उनके किसी रिश्तेदार की शादी थी। लेकिन जैसे ही वे गाड़ी लेकर सेचू से 100 मीटर दूर पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। दुर्घटना का पता वीरवार सुबह चला। जब स्थानीय लोगों ने नाले में दुर्घटनाग्रस्त गाडी देखी। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस चौकी पुर्थी में दी। सूचना पाते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल में पहुंच गई। नाले में तलाश करने पर उपरोक्त व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जबकि अन्य दो लोगों का कुछ सुराग नहीं मिल पाया। पुर्थी चौकी के एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिप्सी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई। दो लोग लापता हैं।