चंबा। पांगी के सेचू नाला में जिप्सी दुर्घटना में लापता हुए दो लोगों का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस और स्थानीय लोग लापता लोगों को तलाश करने के लिए नाले का तटीय ईलाका छान चुके हैं। लेकिन अभी तक उन्हें लापता को तलाश करने में कामयाबी नहीं मिल पाई है। इस दुर्घटना में पुलिस को अभी तक एक शव बरामद हुआ है। जबकि दो लोग जोकि नाले के तेज बहाव में बह गए थे। उनका अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। परिजन उनकी तलाश को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग से गुहार लगा रहे हैं। किलाड़ थाना के प्रभारी अशोक राणा ने बताया कि लापता को तलाश करने के लिए पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन उन्हें अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई है