Hrtc ड्राइवर कन्डक्टर के भत्तों के 29 लाख डकारने वाले सीनियर ऑडिटर के खिलाफ विजिलेंस में हुई एफआईआर

चंबा। (जिला ब्यूरो)। चंबा डिपो में परिवहन निगम के कर्मचारियों के भत्तों का पैसा डकारने वाले सीनियर ऑडिटर के ​खिलाफ विजिलेंस में एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि सरकार की तरफ से इस अ​धिकारी को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। विजिलेंस में भी ​शिकायत कर्ताओं ने इसकी ​शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके चलते विजिलेंस अपने स्तर पर इस मामले की जांच कर रही थी। उनकी जांच में यह पाया गया है कि चंबा डिपो में कार्यरत सीनियर ऑडिटर सुरेंद्र कुमार ने चालक परिचालकों के रात्रि भत्ते, चिकित्सा भत्ता, ओवर टाईम भत्ता, टीए और जीपीएफ से करीब 29 लाख रूपये अवैध रूप से निकाल लिए। जिन्हें उसने अपने परिवार के खातों में जमा करवा दिया। इस गड़बड़ी की ​शिकायत परिवहन कर्मचारी संघ के नेता ने सरकार के पास की। तथा इस मामले की जांच की गई। जांच में सीनियर ऑडिटर को धोखाधड़ी करने के आरोप में संलिप्त पाया गया। इसके चलते उसे चंबा डिपो से ट्रांसफर करके दूसरे जिला में भेज दिया गया। जहां पर सरकार ने उसे सस्पेंड भी कर दिया। अब इस मामले को लेकर वीरवार को विजिलेंस के चंबा थाना में भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसमें वि​भिन्न धाराओं के तहत उसके ​खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एएसपी विजिलेंस अ​भिमन्यु वर्मा ने बताया कि इस मामले की ​शिकायत आने के बाद गहनता के साथ इसकी जांच की जा रही थी। जांच में कर्मचारियों के पैसों का गबन करने के जो आरोप उसके उपर लगे थे। उसके सबूत भी विजिलेंस के साथ लगे हैं। इसके चलते विजिलेंस ने उसके ​खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विजिलेंस के एसपी बलवीरर सिंह ने बताया ​कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *