तीसा के तरवाई में सूमो दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर सहित छह पुलिस कर्मियों की मौत

 

चंबा। तरवाई पुल के पास सूमो दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में छह पुलिस कर्मी शामिल हैं। इसमें सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल शामिल हैं। जोकि अपनी डयूटी के दौरान गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। लेकिन तरवाई के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरकर चालक के सिर पर जा लगा। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में चंबा शहर के पूर्व ट्रैफिक इंचार्ज राकेश गौरा सहित अन्य छह पुलिस कर्मियों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस की टीम और प्रशासनिक अ​धिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को खाई से निकालकर तीसा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें चंबा रेफर कर दिया गया। घटना का जायजा लेने के लिए उपायुक्त अपूर्व देवगन भी घटनास्थल पर पहुंचे। जबकि एसडीएम चंबा अरूण शर्मा ने अस्पताल में जाकर घायलों का कुशलक्षेम जाना। घटना किन कारणों की वजह से हुई। इसको लेकर जांच की जा रही है। हलाांकि चुराह के विधायक हंसराज ने इसके लिए शासन और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि तरवाई के पास काफी समय से पत्थर गिर रहे थे। इसलिए वहां पर ब्ला​स्टिंग होनी थी। लेकिन समय रहते इस कार्य को नहीं करवाया गया। इसके परिणाम स्वरूप यह घटना घटी। फिलहाल पुलिस की तरफ से अ​भी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *