हिमाचल (नयना देवी)। देश के बड़े मंदिरों की तरह हिमाचल के मंदिरों की भी कायाकल्प होगी। बसों के माध्यम से सभी तीर्थस्थलों को आपस में जोड़ा जाएगा। ये शब्द उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहे। श्री अग्रिहोत्री शुक्रवार को माता श्रीनयना देवी के दरबार पहुंचे तथा श्रावण मेला के पावन उपलक्ष पर माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर न्यास की तरफ से श्रीनयनादेवी में हॉस्पिटल के निर्माण के लिए मुकेश अग्निहोत्री को पांच करोड़ रुपए का चेक भी सौंपा गया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर भी मौजूद थे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों के लिए वह एक प्लान तैयार करने में लगे हैं, जिसके तहत श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी में उनके निर्णयों का विरोध करने की कोशिश कुछ विरोधियों ने की, लेकिन वह माता पर विश्वास रखते हैं और माता रानी सब जानती है। उन्होंने कहा कि देश के बड़े मंदिरों की तरह हिमाचल के मंदिरों की भी कायाकल्प होगी।
बसों के माध्यम से सभी तीर्थस्थलों को आपस में जोड़ा जाएगा। वहीं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री का श्रीनयनादेवी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। रामलाल ठाकुर ने कहा कि श्रीनयना देवी की ऊंची पहाड़ी डेंजर जोन पर है और यहां पर बड़ी-बड़ी कंस्ट्रक्शन बिलकुल बंद होनी चाहिए। श्रीनयनादेवी में लगातार बरसात के कारण नुकसान हो रहा है और यह पूरी पहाड़ी कोलांवाला टोबा तक पानी की उचित निकासी न होने के कारण खोखली हो गई है। जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि नयनादेवी में बन रहे सिविल अस्पताल के निर्माण से श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय जनता को भी लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जब 2008 में की घटना घटी थी उसमें चिकित्सा सुविधाओं की बात उठी थी उसी के तहत यह बड़ा हॉस्पिटल यहां बनाया जा रहा है।