चंबा। चंबा पुलिस ने होशियारपुर के व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। वीरवार शाम को जब पुलिस की टीम ने बालू के पास नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान परेल की तरफ से पैदल चलते हुए एक व्यक्ति वहां पहुंचा। जोकि नाके पर खड़ी पुलिस को देख वहां से भागने का प्रयास करने लगा। इससे पुलिस टीम को उसके उपर शक हो गया। इसी शक के आधार पर पहले पुलिस ने उसे दबोचा और उसकी तलाशी ली। इस दौरान उससे पुलिस ने 13.59 ग्राम चिट्टा पकड़ा। जिसे पुलिस ने जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान जगजीत सिंह निवासी होशियारपुर के तौर पर बताई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।