चंबा। कांगड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा जनता के लिए अंजान हैं। ऐसे में कांग्रेस को चुनाव में जीत दर्ज करना काफी मुश्किल है। दो दिन पहले वह विदेशी महमान बनकर चंबा आए और चले गए। यह महमान चुनाव के बाद शायद ही दोबारा चंबा में देखने को मिलेंगे। जिस नेता ने कभी पंचायत का चुनाव नहीं लड़ा। उस नेता को कांग्रेस ने कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर उतारा है। ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी अब लोक सभा चुनाव में जीतने की उम्मीद हार चुके हैं। क्योंकि कांग्रेस का हरेक कार्यकर्ता शायद ही आनंद शर्मा को सही से जानता हो। क्योंकि भले ही वह रहने वाले हिमाचल के हैं लेकिन उनका कभी भी हिमाचल की राजनीति में कोई योगदान नहीं रहा। ऐसे में अब भाजपा को कांगड़ा संसदीय सीट से चुनाव जीतना ओर भी आसान हो गया है। वहीं भाजपा लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बदले जाने को लेकर भी हरेक मंच पर घोषणा कर रही है। ऐसे में जनता इस बात को लेकर भी असमंजस में है कि चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहेगी या नहीं। यदि सरकार नहीं रही तो जनता को आने वाली सरकार का ही दामन थामना पड़ेगा।
Post Views: 401