चंबा (ब्यूरो)। जिला में नाबालिग लड़की का गर्भपात करवाकर नवजात को दफन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। दफनाए गए नवजात के शव को निकालकर पुलिस ने चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्ट मार्टम भी करवा लिया है। जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इसमें इस बात का भी खुलासा होगा कि नवजात पैदा होने के बाद मरा था या मृत पैदा हुआ था। यह मामला सोमवार रात को पुलिस के ध्यान में उस समय आया। जब नाबालिग का गर्भपात करवाकर नवजाफ को दफना दिया गया। इसको लेकर अज्ञात लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले नाबालिग के घर में जाकर पूछताछ की। जहां पर उन्हें घटना की जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग का ब्यान दर्ज किया। साथ ही दफनाए गए नवजात के शव को भी बाहर निकाला। इसके साथ नागालिग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।