हमीरपुर। बागवानी एवं वानिकी महाविद्यालय, हमीरपुर में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हमीरपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके दौरान, एक पोस्टर बनाने और स्लोगन लिखने की प्रतियोगिताए भी की गयीं। इसमें प्रतिभागियों ने पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस दौरान विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी आवंटित किए गए।
प्रदीप मौद्गिल क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हमीरपुर ने विभिन्न तरह से होने वाले प्रदूषण के बारे में उपस्थित छात्रों व अन्य लोगों को जानकारी दी। साथ ही इस प्रदूषण से पर्यावरण को बचाने के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने बच्चों से यह अपील भी कि वे अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी पर्यावरण को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से हम अपने जन्मदिन की खुशी हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। उसी खुशी के पल में हमें एक पौधा भी लगाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्लास्टिक से पर्यावरण को सबसे अधिक खतरा रहता है इसलिए खुले में किसी तरह का प्लास्टिक नहीं फेंकना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मौजूद अन्य गण मान्य लोगों ने भी पर्यावरण को बचाने के संदर्भ में अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर पीसीबी के कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा भी मौजूद रहे।