चंबा। विधायक डॉक्टर जनक राज की वजह से जनजातीय क्षेत्र भरमौर के 272 नेत्र रोगियों की आंखों को दोबारा से रोशनी मिलेंगी। विधायक के प्रयासों से इन लोगों के मारंडा नेत्र अस्पताल पालमपुर में मुफ्त ऑप्रेशन किए जाएंगे। विधायक के प्रयासों के चलते एसजेवीएन संस्था ने भरमौर के दुर्गम क्षेत्रों में नेत्र जांच शिविर लगाए। इन शिविरों में 3000 लोगों ने अपनी आंखो की जांच करवाई। जांच के दौरान 1490 लोगों को मुफ्त चश्मे आवंटित किए गए। जबकि 750 लोगों को उनकी आवश्यक्तानुसार चश्मे बनाकर अभी चश्ते आवंटित किए जाएंगे। जबकि 272 लोगों की आंखों के ऑप्रेशन होंगे। जिनके ऑप्रेशन की व्यवस्था मशहूर नेत्र अस्पताल मारंडा में की गई है। इससे पहले भी विधायक के प्रयासों से भरमौर के 100 से अधिक लोगों की आंखो के ऑप्रेशन मारंडा अस्पताल में किए गए थे। कुछ दिन पहले संस्था ने विधायक के आग्रह करने पर भरमौर, कुगति, सांह और चन्हौता में नेत्र जांच शिविर लगाए। इन शिविरों में ऑपेशन के लिए जरूरी नेत्र रोगियों की पहचान की गई।
भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि वह राजनीति में आने से पहले भी भरमौर के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर रहते थे। इसके प्रमाण उन्होंने आईजीएमसी शिमला में बतौर चिकित्सा अधीक्षक के पद पर रहकर काफी बार दिए हैं। उन्हें मालूम है कि भरमौर के किसी भी अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ तैनात नहीं है। इसके चलते लोग अपनी आंखो की बीमारी का ईलाज नहीं करवा पाते। ऐसे लोगों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एसजेवीएन के सहयोग से अपने विस क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को कम करने का फैसला लिया। जिन लोगों की आंखो के ऑप्रेशन होने हैं। उनके ऑप्रेशन की व्यवस्था मारंडा अस्पताल में करवाई जाएगी।