वन रक्षक को धमकी देने वाला प्रधान पति अब थाने में आने से कर रहा आनाकानी

चंबा। वन विभाग के वन रक्षक को फोन पर जाने से धमकी देने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों को ब्यान लेने के लिए थाने में बुलाया। इसमें वन रक्षक और वन खंड अधिकारी तो पुलिस के बुलाने पर अपना ब्यान देने के लिए थाने में पहुंच गए। लेकिन दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति ही पुलिस के बुलाने पर पहुंचा, जोकि पेशे से अध्यापक है। लेकिन दूसरा व्यक्ति जोकि पंचायत प्रधान का पति है। वह पुलिस के बुलाने पर भी थाने में हाजिर नहीं हुआ। इसके चलते इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के पूरे ब्यान नहीं ले पाई। वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने शिकायत पत्र के अनुसार थाने में भी वही ब्यान दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग भी रखी। तो वहीं दूसरे पक्ष से पहुंचे एक व्यक्ति ने अपना पक्ष रखते हुए पुलिस को ब्यान दिया। पुलिस अब इस मामले में प्रधान के पति का ब्यान कलमबद्ध करके आगामी कार्रवाई को अंजाम देगी। अभी तक इस मामले में किसी प्रकार से समझौता होता नहीं दिख रहा है। वन विभाग के कर्मचारी उन्हें धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। तो वहीं आरोपी पक्ष में जो पति प्रधान है वह थाने में आने को ही तैयार नहीं हो रहा है। ऐसे में अब पुलिस क्या कार्रवाई करती है इसको लेकर शिकायत पक्ष की निगाहें टिकी हुई हैं।
इनसेट
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है।
इनसेट
वन खंड अधिकारी अब्दुल हमीद ने बताया कि उन्होंने अपना ब्यान पुलिस में दे दिया है। जब तक उन्हें धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। वह इस मामले को दबने नहीं देंगे। जरूरत पड़ी तो वह पुलिस अधीक्षक के पास भी जा सकते हैं। कहा कि वह वन विभाग कर्मचारी वेल्फेयर मंडल चुराह के प्रधान भी हैं। ऐसे में उनका दायित्व यह भी बनता है कि किसी कर्मचारी के साथ कोई दुर्व्यवहार होता है तो वह उसकी रक्षा के लिए खड़े रहें। इस मामले में वन विभाग के सभी कर्मचारी एकजुट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *