हैवेल्स एसएल ट्रेडर्स से 5500 में खरीदी मिक्सी, कूपन में निकल गई दस लाख की गाड़ी

चंबा। दिवाली में त्योहरी ऑफर के चलते 5500 रूपये की मिक्सी खरीदने पर चंबा निवासी को दस लाख की गाड़ी कूपन की लॉटरी में निकली है। हरदासपुरा में संचालित हेलवलस एसएल ट्रेडरस के शोरूम में राजपुरा निवासी देवेंद्र कुमार ने दिवाली के दौरान एक मिक्सी खरीदी थी। उस दौरान कंपनी की तरफ से मेगा प्राईज का ऑफर चल रहा था। उस दौरान उन्हें एक कूपन भी दिया गया था। जिसके नंबर पर उन्होंने ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन करवाई थी। दिवाली के एक महीने के बाद उन्हें फोन आया कि देश भर में उनका कूपन निकला है। उन्हें मेगा प्राईज के तौर पर दस लाख की गाड़ी दी जाएगी। इसको सुनकर उन्हे लगा कि यह साईबर फ्रॉड है। लेकिन जब उन्हें हरदासपुरा के शोरूम से फोन आया और उन्हें वहां बुलाकर सारी जानकारी दी गई तो उन्हें यकीन हुआ है। सच में उनकी लॉटरी निकली है। वीरवार को उन्हें हेवल कंपनी के एमडी ने कार की चाबी दी। देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ईनाम में इतनी बड़ी गाड़ी जीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *